यहां गूंजते हैं स्त्रियों की मुक्ति के स्वर,
बे-परदा, बे-शरम,जो बनाती है अपनी राह, कंकड़-पत्थर जोड़ जोड़,जो टूटती है
तो फिर खुद को समेटती है, जो दिन में भी सपने देखती हैं और रातों को भी बेधड़क सड़कों पर निकल घूमना चाहती हैं, अपना अधिकार मांगती हैं। जो पुकारती है, सब लड़कियों को, कि दोस्तों जियो अपनी तरह, जियो ज़िंदगी की तरह
21 October 2008
"फोर लिक्विड स्टेजेस ऑफ लाइफ"
ये तस्वीर मुझे ई-पते पर एक दोस्त ने भेजी। मज़ेदार और सच्ची है, इसलिए आप भी देखें।
हाँ तस्वीर है तो मस्त, लेकिन अपने अपने आप में इंसान की पूरी कहानी समेटे हुए... और कुछ समझाते हुए है... पहले इंसान दूध की बोतल पिता है फ़िर कोल्ड ड्रिंक फ़िर शराब और फ़िर ग्लूकोस तस्वीर में एक कमी रह गई वो थी ब्लड की बोतल की... पर कोई बात नहीं हम तो तस्वीर की कहानी समझ ही गए... हमसे इसे बाँटने के लिए आभार...
20 comments:
ha ha ha... mast hai...
हाँ तस्वीर है तो मस्त, लेकिन अपने अपने आप में इंसान की पूरी कहानी समेटे हुए...
और कुछ समझाते हुए है...
पहले इंसान दूध की बोतल पिता है फ़िर कोल्ड ड्रिंक फ़िर शराब और फ़िर ग्लूकोस तस्वीर में एक कमी रह गई वो थी ब्लड की बोतल की... पर कोई बात नहीं हम तो तस्वीर की कहानी समझ ही गए...
हमसे इसे बाँटने के लिए आभार...
कुछ ऐसी है जिंदगी आज ।
अच्छी तस्वीर है...
too gud nd true also.....
this is the life
अच्छी सच्ची तस्वीर :)
बोटलो से शुरु,बोटलो पे ख़तम,
काया मिटटी की और काँच का पैरहन,
जल ही जीवन है और उसी से मरण,
क्या सरलीकरण,क्या तरलीकरण्।
मन्सूर अली हाशमी
Sabit kar diya ki ' Ek tasveer hazar shabdon se badhkar hai'. Swagat mere bhi blog par.
superb...its gr8..n true..
do comment on ma blog regularly,
ur blogger friend,
HARITHA
मीत जी से पूरी सहमति
खून की बोतल की कसर रह गयी
लेकिन मात्र एक चित्र से आपके मित्र ने बड़ी बात कह दी
आपको भी बधाई और उन्हें भी
school thode se, daaroo ki dukane jyada hen mere desh men....
एक पुराना गीत (या शायद कव्वाली) "देख तमाशा लकडी का" याद आया. देख तमाशा बोतल का.......वाह!!!
जिंदगी सचमुच, यहीं तक सिमट कर रह गयी है.बिना बोले तस्वीर ने जिंदगी की सच्चाई बयां कर दी. बोलती तस्वीरों को ब्लॉग पर पोस्ट करने का शुक्रिया
really its a pic which says a thousand words! and i wondered why we are all made 70% of water (liquids)!
that explains!
cheers
एक चित्र में जीवन यात्रा /तस्वीर में जीवन की हलचल है /विलक्षण मेधा का प्रत्यक्ष प्रमाण
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकमानांयें
हमारे मन का दीप खूब रौशन हो और उजियारा सारे जगत में फ़ैल जाए इसी कामना के साथ दीपावली की आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत बधाई।
दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
What a way to summarize the stages of life- without saying a word!
Post a Comment