
ये लाइफ टाइम प्री-पेड कार्ड है, वैलिडिटी खत्म होने की चिंता खत्म, बस पैसे डालो और टॉकिंग-शॉकिंग शुरु। जनाब इरफ़ान ख़ान साब भी टीवी पर ऐसा ही कुछ बांचते नज़र आते हैं। लेकिन लाइफ-टाइम प्री-पेड कार्ड बेचनेवाले की कॉल ने मेरी कज़न के लाइफ का बहुत सारा टाइम खा लिया। वो झल्ला जाती। जब लाइफ का टाइम नहीं फिक्स्ड है तो लाइफ टाइम प्री-पेड कार्ड का क्या मतलब। पहले लाइफ को प्री-पेड कराओ तब तो लेंगे लाइफ टाइम प्री-पेड कार्ड। ख़ैर मैं और मेरी कज़न इस बात पर बहुत देर तक हंसते रहे। फिर हमने गर्व से कहा हम तो पोस्ट-पेड वाले हैं। लाइफ-टाइम टॉकिंग-सॉकिंग से एक महीने के बिल की छुट्टी।
9 comments:
वाह क्या बात है । बहुत अच्छी और सच्ची बात कही है। बधाई स्वीकारें।
सही बात कही.....पहले लाइफ को तो प्रीपेड कराओ।
मुझे तो हंसी आ रही है आप की इस खुब्सुरत पोस्ट को पढ कर.
धन्यवाद
बड़ी समझदारी की बात कह दी आपने तो!
और क्या, पहले लाइफ को तो प्री-पेड कराओ :)
भई! अपने नम्बर पे do not disterb की सेवा उपलब्ध कराओ फ़िर आपको कोई cl नहीं आयेगा...
---मीत
मजेदार पोस्ट....
जीवन उम्मीदों के सहारे चलता है
Dur tak socha hai aapne! Bahut khub.
Post a Comment