यहां गूंजते हैं स्त्रियों की मुक्ति के स्वर, बे-परदा, बे-शरम,जो बनाती है अपनी राह, कंकड़-पत्थर जोड़ जोड़,जो टूटती है तो फिर खुद को समेटती है, जो दिन में भी सपने देखती हैं और रातों को भी बेधड़क सड़कों पर निकल घूमना चाहती हैं, अपना अधिकार मांगती हैं। जो पुकारती है, सब लड़कियों को, कि दोस्तों जियो अपनी तरह, जियो ज़िंदगी की तरह
28 June 2010
तो क्या ख्याल है
एक ख्याल आया अभी-अभी। नौकरी की उकताहट, मन में क्रिएटिविटी के उडते बुलबलों के बीच।
ख्याल की शुरुआत यहां से हुई कि मैं जहां रहती हूं पास में ही एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स सरीखा है। बीच में फव्वारों के लिए बनी लंबी हौदी सी। दोनों तरफ खाने-पीने के लिये लगी रेस्तरां वालों की मेज़ें, उनसे आगे दुकानों का लंबा घेरा। गिफ्ट्स, गेम्स की एक शॉप है। उसकी मालकिन एक हल्की मोटी सी(अपने आगे सब हलके मोटे ही लगते हैं), ख़ुशमिज़ाज औरत है। उसकी एक कर्मचारी लड़की भी है। तिब्बत की है शायद। अच्छी फिगरवाली,घुटने तक की जींस पहनती है, स्मार्ट सी। उसे देख सोचती हूं पैसों की कितनी जरूरत होगी जो वो यहां काम करती है। उसकी दुकान मुझे पसंद है। वहां से मैं विंड चाइम, वॉल क्लॉक, शीशे के अंदर डांस करनेवाले जोड़े, पत्तियों की दो लताएं और काठ के घर में चीं-चीं करनेवाली चिड़िया, जैसी कई चीजें ले चुकी हूं।
तो ख्याल ये आया कि अगर मुझे वहां एक दुकान खोलने का विकल्प मिल जाता तो मैं किस चीज की दुकान खोलती (हालांकि मैं अच्छी तरह से जानती हूं ये काम मेरे बस का नहीं)।
और फिर जैसे कुल्हड़ में चाय पीते हैं, कुल्हड़ में लिक्विड चॉकलेट सरीखा कुछ ज़ेहन में उभर आया। मैंने सोचा चॉकलेट और बुक कैफे। लेकिन चाय और गर्मागरम कॉफी को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
तो तय पाया गया... चाय,चॉकलेट,कॉफी और बुक कैफे। मन में ख़ुश्बू भी उठने लगी। चॉकलेट,चाय,काफी की सुगंध तो मुझे बहुत प्रिय है। नाक से ज़ोर की लंबी सांस खींचों और सुगंध को अंदर तक डुबो लो। आ..हा। सबकुछ कुल्हड़ में मिलेगा। कुल्हड़ भी थोड़े स्टाइलिश होंगे। वाह, मुंगेरीलाल के हसीन सपने।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
जय हो मुंगेरीलाल की.
(वैसे कोशिश करने में कोई बुराई नहीं) :)
इंटर्नशिप में थे तब कई जगह क्लिनिक खोलने या नौकरी करने की सोची ......मसलन.....दमन.....मसलन शिमला.....मसलन.....मसूरी के लाल टिब्बा में ...अल्टीमेटली ख्वाहिशो को असल जिंदगी ने बेकफूट पे धकेल दिया....,,,,वो गाना है न .....पेशेवर हवा .आजमाने आ....
क्या बात है अब मुंगेरी लाली जी भी आ गई :) हम तो चकलेट देख कर खिसकने वाले थे, लेकिन फ़िर सोचा नजरे चुरा कर दोस्तो के घर के सामने से जाना अच्छा नही... चलिये आप दुकान खोले पहले ग्राहक हम ही होंगे
अरे आएडिया एकदम "गुड" है...जी..!!
जल्दी खोलो दुकान तो मेंम्बर शिप ली जाए...:-)
अरे आएडिया एकदम "गुड" है...जी..!!
जल्दी खोलो दुकान तो मेंम्बर शिप ली जाए...:-)
nice
ख्याल आपका नेक है लेकिन मोहतरमा ख्याल हमारा भी रखियेगा कि चा का रेट ऐसा न हो कि वही नए कैफे काफी हाउस वाले ही जा पाएं. और जो खरीद न पाए, वह भी कताबों को निहार सके, पन्ने पलट सके और घंटों वहां खड़ा रह सके.
Post a Comment